
कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी (Krishna Bhajan Lyrics) – ये 5 प्रसिद्ध कृष्ण भजन भगवान श्रीकृष्ण की महिमा, लीलाएँ और प्रेम को बयां करते हैं और भक्तों के दिलों को प्रसन्न करते हैं। इन लिरिक्स में भक्ति, श्रद्धा और आनंद की भावना सुलभ भाषा में व्यक्त होती है जो सुनने वालों को आध्यात्मिक उत्साह प्रदान करती है। ये भजन भारतीय संस्कृति के महत्वपूर्ण हिस्से हैं और सभी उम्र के लोग इन्हें आनंद ले सकते हैं।
5-Krishna Bhajan Lyrics in Hindi | 5-कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी
1- Kanhaiya Kanhaiya Tujhe Aana Padega Lyrics | कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा लिरिक्स
कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा,
वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा !!
गोकुल में आया मथुरा में आ,
छवि प्यारी प्यारी कहीं तो दिखा,
अरे साँवरे देख आ के ज़रा,
सूनी सूनी पड़ी है तेरी द्वारिका,
कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा !!
जमुना के पानी में हलचल नहीं,
मधुबन में पहला सा जलथल नहीं,
वही कुंज गलियाँ वही गोपियाँ,
छनकती मगर कोई गागर नहीं,
कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा !!
कोई तेरी गैयाँ का वाली नहीं,
अमानत यह तेरी संभाली नहीं,
कई कंस भारत मे पैदा हुए,
कपट से कोई घर भी खाली नहीं,
कन्हैया कन्हैया, तुझे आना पड़ेगा !!
कन्हैया कन्हैया, तुझे आना पड़ेगा,
वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा !!
2- Gopal Muraliya Wale Lyrics | गोपाल मुरलिया वाले लिरिक्स
गोपाल मुरलिया वाले नंदलाल मुरलिया वाले,
हे गोपाल मुरलिया वाले नंदलाल मुरलिया वाले,
श्री राधा जीवन नीलमणि, गोपाल मुरलिया वाले,
गोपाल मुरलिया वाले नंदलाल मुरलिया वाले,
श्री राधा जीवन नीलमणि, गोपाल मुरलिया वाले,
जिन्हे देखने के लिए हम, जिए जा रहे हैं,
वे परदे पे परदा, किए जा रहे हैं,
मैं मर तो लिया होता, कब का मुरारी,
तेरे वादे सहारा लिए जा रहे है !
उठालोगे पर्दा, कभी रहम खाकर,
इसी आस पे हम जिए जा रहे,
मेरी ज़िंदगानी, अमानत है तेरी,
तेरे नाम अर्पण, किए जा रहे है !
कन्हैया मेरा दिल, हिफाजत से रखना,
तुम्हे अपना समझकर, दिए जा रहे है,
गोपाल मुरलिया-वाले नंदलाल मुरलिया वाले,
श्री राधा जीवन नीलमणि,गोपाल मुरलिया-वाले,
गोपाल मुरलिया-वाले नंदलाल मुरलिया वाले,
गोपाल मुरलिया-वाले नंदलाल मुरलिया वाले,
श्री राधा जीवन नीलमणि, गोपाल मुरलीया वाले,
गोपाल मुरलिया-वाले नंदलाल मुरलिया वाले,
श्री राधा जीवन नीलमणि, गोपाल मुरलिया-वाले !
3- Radhe Apni Kripa Ki Nazar Thodi Lyrics | राधे अपनी कृपा की नज़र थोड़ी लिरिक्स
राधे अपनी कृपा की नज़र थोड़ी कर दो इधर !
वश में तेरे तीनो लोको का स्वामी,
दुनिया तेरे नाम की है दीवानी,
की तूने सभी पर मेहर,
थोड़ी कर दो इधर,
राधे अपनी किरपा की नज़र,
थोड़ी कर दो इधर !
अपनी शरण में तू ले मुझको राधे,
चरणों में तेरे मुझे आसरा दे,
तेरे चरणों की रज चुटकी भर,
थोड़ी कर दो इधर,
राधे अपनी किरपा की नज़र,
थोड़ी कर दो इधर !
करदो दया मुझपे बरसाने वाली,
कोई ना लौटा तेरे दर से खाली,
तेरी रहमत में देखा असर,
थोड़ी कर दो इधर,
राधे अपनी किरपा की नज़र,
थोड़ी कर दो इधर !
करुणा का सागर ह्रदय है तुम्हारा,
दास तेरा काफी है एक इशारा,
वो इशारा तेरा एक बार,
थोड़ी कर दो इधर,
राधे अपनी कृपा की नज़र,
थोड़ी कर दो इधर !
4- Mera Aapki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics | मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है !
पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है,
हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल रही है,
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है !
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है,
किसी और चीज की, अब दरकार ही नहीं है,
तेरे साथ से गुलाम, अब गुलफाम हो रहा है !
मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं,
टूटी हुयी वाणी से, गुणगान कैसे गाऊं,
तेरी प्रेरणा से ही, सब ये कमाल हो रहा हैं !
मुझे हर कदम कदम पर, तूने दिया सहारा,
मेरी ज़िन्दगी बदल दी, तूने करके एक इशारा,
एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है !
तूफ़ान आंधियों में, तूने ही मुझको थामा,
तुम कृष्ण बन के आए, मैं जब बना सुदामा,
तेरे करम से अब ये, सरेआम हो रहा है !
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है !
!! मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स !!
5- Meera Ho Gayi Shyam Diwani Lyrics | मीरा हो गई श्याम दिवानीं लिरिक्स
मीरा हो गई श्याम दिवानीं,
कोई ना समझे दर्द कहानी,
आंखों से बरसा पानी,
हो मीरा हो गई श्याम दिवानीं !!
सावन बरसा यूं मन तरसा, मैं जी भर के रोई,
जिसने देखा पागल समझा, ये ना समझा कोई,
हो मीरा हो गई-श्याम दिवानीं !!
याद किसकी जानें जुल्मीं, भुल गया बिरहंन को,
राह में जानें किस सौंतन नें, रोक लिया मोहन को,
हो मीरा हो गई-श्याम दिवानीं !!
सांझ सवेरे ये कह कह के छेड़े दुनिया सारी,
वो आती है वो जाती है, इक बिरहा की मारी,
हो मीरा हो गई-श्याम दिवानीं !!
इसी तरह की और भी लिरिक्स पड़ने, सुनने और देखने के किए यह क्लिक करे LyricsWisdom